अनिद्रा का इलाज करता हैः
सेलरी का जूस गुडनाइट स्लीप के लिए बेहतरीन माना जाता है. खासकर तब जब आप लंबे वक्त से नींद न आने की बीमारी से परेशान चल रहे हों. इसे पीने से अनिद्रा यानी इनसोमेनिया (Insomnia) से निजात मिलती है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम और एसेंशियल ऑयल (essential oils) इसे अच्छी नींद लाने के लिए असरदार बनाते हैं.
ये भी पढ़ेंः हाई बीपी में राहत देता है अजवाइन का पानी, जानें कैसे करें इस्तेमाल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूरः
सेलरी का जूस यानी अजमोद का रस शरीर से सूजन (Inflammation ) को कम करने में मदद करता है. यह कैफिक एसिड, पी- क्यूमैरिक एसिड और फेरुलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सिडेंट का खजाना है जो ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं.
त्वचा की चमक बढ़ाता हैः
सेलरी का जूस फोलेट, विटामिन ए,बी,सी,के- जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जो त्वचा को सेहतमंद, बेदाग और साफ रखने में मदद करते हैं. सेलरी जूस त्वचा को पोषण देता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.
ये भी पढ़ेंः सर्दियों में वजन कम करने के लिए बेस्ट है तुलसी और अजवाइन का पानी, जान लें फायदे
वजन घटाने में मदद करता हैः
सेलरी के जूस के लो शुगर (low in sugar) और फाइबर से भरपूर होने की वजह से यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होता है जो मोटापा घटाने की कोशिश में लगे हैं. इस वजह से भी इसे वेट-वॉचर्स के लिए बेस्ट ड्रिंक माना जाता है. इसका जूस पीने से पेट भरा-भरा सा लगता है और पेट भरे होने का यही एहसास आपको अधिक खाने से रोकता है.
सेहतमंद बालः
सेलरी या अजमोद का जूस रोजाना पीने से बाल सेहतमंद और मजबूत रहते हैं. इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है. इससे बालों की गुणवत्ता में सुधार आता है और यह उनमें रूखापन रोकने में भी प्रभावी होता है. अजमोद के रस में विटामिन ए की मौजूदगी रूसी के इलाज में कारगर है. इसके साथ ही यह बालों की जड़ों को पोषण देता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Be First to Comment