नई दिल्ली: अपनी शादी के एक दिन बाद, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने अपने शादी के रिसेप्शन की मेजबानी की. जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की. इस रिसेप्शन में यह जस्टमेरिड कपल बेहद मनमोहक लग रहा था. लाल जोड़े में नेहा कक्कड़ बेहद हसीन नजर आ रही थीं वहीं क्रीम कलर के साथ लाल रंग के वर्क वाली शेरवानी में नेहा के दूल्हे रोहनप्रीत भी कहर ढा रहे थे. जहां नेहा और रोहनप्रीत की शादी विरुष्का की शादी से प्रेरित थी, वहीं उनकी शादी का रिसेप्शन भी निक्यंका की शादी से प्रेरित था. दोनों ने अपनी इस रिसेप्शन पार्टी में जमकर मस्ती की, अब इस हाईप्रोफाइल वेडिंग रिसेप्शन (Wedding Reception) के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं इस रिसेप्शन के कुछ चुनिंदा.
नेहा और रोहनप्रीत ने निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की शादी से प्रेरणा ली. इस जोड़ी को लाल साड़ी और सफेद शेरवानी कॉम्बो में देखा गया, जिसे दिसंबर 2018 में निक्यांका ने जोधपुर में हुई शादी के समय के लिए चुना था.
महिला आईपीएल के लिए भारतीय खिलाड़ी पहुंचीं यूएई
Be First to Comment